भारत की टेनिस सनसनीसानिया मिर्जाके पति व क्रिकेटर शोएब मलिक ने शीशे तोड़ दिए हैं। एक नहीं बल्कि दो बार। पाकिस्तान क्रिकेट के अनुबंध से बाहर होने के बाद मलिक ने कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी-20 लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी की। मलिक के बल्ले से निकली गेंद के लगने से ग्राउंड के बाहर खिडकियों में लगे शीशे टूट गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ब्रैप्टन वुल्व्स के कप्तान शोएब मलिक ने वैंकुवर नाइट्स के खिलाफ अपने गगनचुंबी छक्कों से सीसीए सेंटर ग्राउंड के ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़ दिए। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ब्रैंप्टन वुल्फ्स की पारी का 13वां ओवर डाल रहे थे। शोएब मलिक ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर कवर के ऊपर से 68 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। गेंद जाकर सीधे ड्रेसिंग रूम के शीशे की दीवार से टकराई और उसमें छेद हो गया।
In an unusual scenario, @realshoaibmalik literally hit two glass breaking sixes.#GT2019 #BWvsVK pic.twitter.com/5kuAQoQBbE
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 9, 2019