नई दिल्ली: 15 अप्रैल से दिल्ली में दोबारा ऑड ईवन की शुरुआत के मसले पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री गोपाल राय के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने जूता फेंक दिया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जैसे ही केजरीवाल ने ये बताना शुरु किया कि छूट किन-किन लोगों को दी जाएगी उसी दौरान मीडिया के लोगों के बीच में से अचानक एक शख्स खड़ा हुआ और चिल्लाने लगा। खुद को आम आदमी सेना का कार्यकर्ता बताने वाले इस शख्स ने जोर आवाज में कहा कि उसके पास एक सीडी है जिसमें सीएनजी सर्टिफिकेट बांटे जाने से संबंधित कई खुलासे हैं वो इसका जवाब क्यों नहीं देते।
इतना कहने के बाद उसने केजरीवाल की ओर जूता उछाल दिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही हमला करने वाले शख्स को पकड़ लिया और वहां से खींच कर बाहर ले जाया गया।
इस हलमे के बाद पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव ने इसे बेहद शर्मनाक और अक्षम्य घटना करार दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये अजीब बात है कि एक ही व्यक्ति के साथ बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है।
इसी मामले पर पहले एक लड़की ने केजरीवाल ने फेंकी थी स्याही
इस हमले के बाद आम आदमी सेना के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि सीएनजी स्टीकर को लेकर हुए घोटाले का स्टिंग हमने बना कर सरकार को सौंपा लेकिन, आप सरकार ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की।
इससे पहले जनवरी में दिल्ली में ऑड ईवन की समाप्ति के बाद आप सरकार ने छत्रसाल स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भी भावना अरोड़ा नाम की लड़की ने केजरीवाल पर काली स्याही फेंकी थी।
पकड़े जाने के बाद भावना ने भी ऑड ईवन के दौरान फर्जी ढंग से सीएनजी स्टीकर बांटे जाने और उसमें घोटाले की बात कही थी। उसका आरोप था कि जब सरकार से इसकी शिकायत की गई तो कोई कार्यवाही नहीं की गई।
शनिवार को दिल्ली सचिवालय में हुई इस घटना के बाद सरकार ने फैसला किया है कि आगे से सचिवालय में कोई प्रेस कांफ्रेंस नही होगी। साथ ही अब सभी प्रेस कांफ्रेंस मीडिया सेंटर में ही होगी और इसमें डीआईपी के पत्रकारों को ही अनुमति होगी जिससे कि इस तरह के तत्वों पर रोक लगाई जा सके।
इससे पहले कब-कब हुआ केजरीवाल पर हमला
नवाबों के शहर लखनऊ में केजरीवाल पर फेंकी गई चप्पल (18 अक्टूबर 2011)
हैदराबाद में केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंकने की घटना हुई जिसमें वो बाल-बाल बचे (5 मार्च 2014)
लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में केजरीवाल पर स्याही और अंडे फेंके गए (25 मार्च 2014)
हरियाणा में अन्ना हजारे के एक समर्थक ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा(28 मार्च 2014)
दिल्ली में एक रोड शो के दौरान केजरीवाल की पीठ पर एक शख्स ने मारने की कोशिश की (4 अप्रैल 2014)
दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा (8 अप्रैल 2014)