श्री मानवेंद्र प्रसाद (सचिव) पुत्र श्री बनारसी प्रसाद (अध्यक्ष) द्वारा संचालित लखनऊ स्थित शूटिंग चैंप्स अकादमी-से बहुप्रतीक्षित (0755 इंडिया ओपन प्रतियोगिता एयर वेपन्स) भोपाल, मध्य प्रदेश 10 मीटर पिस्टल निशानेबाज योग्य एथलीट- नीलकंठ भारद्वाज, कर्णवीर सिंह, एकता, अनुश्री जालान, छमा जालान, आदित्य सौरभ, यश त्यागी, यशस्वी यादव, ऋषभ चौहान! 10 मीटर राइफल निशानेबाज- अभय सिंह यादव, राहुल चौरसिया, रणेंद्र आदित्य परिहार, सत्य सिंह कु शवाह, अरिहंत पी. सिंह, आधया बैसवार, सत्यम पांडे, दीकांशुशील, मोहम्मद अनस खान और सुमंत मौर्य 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगे!
हमारी अकादमी (शूटिंग चैंप्स) लखनऊ मेंपिस्टल निशानेबाज़ 13 वर्षीय युवा नीलकंठ भारद्वाज कक्षा 8वीं सीएमएस गोमतीनगर-1, लखनऊ का छात्र 10 से 16 अगस्त 2023 के बीच भोपाल मेंआयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता मेंसीधा नैशनल के लिए चयनित हुए, वहीं लखनऊ के प्रसिद्ध खिलाड़ी एवम्अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्वर्णपदक विजेता कोच श्री मानवेन्द्र प्रसाद उनकी टीम लीडर मिस एकता के मार्गदर्शन मेंप्रशिक्षण किया! नीलकं ठ का कहना है, “कि अपने कोच और टीम लीडर का उन्हेंसलाह देनेऔर उनकी तकनीकों को बेहतर बनानेके लिए एवम् अपनेमाता-पिता का उन्हेंशूटिंग के लिए प्रेरित करनेके लिए मेंआभारी हूँ, मैंकड़ी मेहनत करूँगा व भविष्य मेंस्वर्णपदक हासिल करूँगा! वहीं राइफ़ल निशानेबाज़- आधया बैसवार 46U.P. State मेंगोल्ड पदक हासिल किया, कल्यानी पदम सिंह नेमास्टर वोमेन मेंगोल्ड पदक हासिल किया एवम्सत्यम पांडे(डीफ एं ड डम्ब कैटेगरी) गोल्ड व ब्रोंज पदक हासिल किया तथा श्रीमती अपर्णा कु मार आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, उत्तर प्रदेश-पीएसी लखनऊ, 2023 के राष्ट्रीय खेल निशानेबाज़ नेशनल ISSF में पिस्टल निशानेबाज़ मानवेंद्र प्रसाद और एकता को मोमेंटो आमर्डप्रदेशिक कांस्टेबुलरी उत्तर प्रदेश पदक सेसम्मानित किया और सभी एथलीटों को प्रोत्साहित एवंविजय होनेकी शुभकामनाएँदी!