ध्रुव शौरी (नाबाद 106) के शानदार शतक से दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 281 रन पर घोषित कर हिमाचल प्रदेश के सामने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन बुधवार को 376 रन का लक्ष्य रख दिया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में हिमाचल ने लक्ष्य का पीछा करते हुये तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 19 ओवर में एक विकेट पर 44 रन बना लिये। हिमाचल के कप्तान प्रशांत चोपड़ा को ते ज गेंदबा ज इशांत शर्मा ने बोल्ड किया। प्रशांत एक रन ही बना सके। स्टम्प के समय प्रियांशु खंडूरी 22 रन और विकेटकीपर अंकुश बैंस 16 रन बनाकर क्री ज पर थे। इससे पहले सुबह दिल्ली ने हिमाचल को 223 रन पर समेट दिया और पहली पारी में 94 रन की बढ़त हासिल की। हिमाचल ने आठ विकेट पर 216 रन से आगे खेलना शुरू किया था और अपनी पारी में सात रन का इजाफा करने के बाद उसके शेष दो बल्लेबा ज पवेलियन लौट गये। वरूण सूद ने 53 रन पर चार विकेट, इशांत ने 40 रन पर दो विकेट और विकास मिश्रा ने 65 रन पर दो विकेट लिये। दिल्ली की दूसरी पारी में उसके सभी शीर्ष बल्लेबा
ज ने शानदार बल्लेबाजी की। पूर्व कप्तान एवं ओपनर गंभीर 49 रन पर रनआउट होकर लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने से चूक गये। गंभीर ने पहली पारी में 44 रन बनाये। उन्होंने दूसरी पारी में 52 गेंदों पर 49 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। गंभीर के ओपङ्क्षनग जोड़ीदार हितेन दलाल ने 32 गेंदों पर 25 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। रॉयल बुलेटिन की नई एप प्ले स्टोर पर आ गयी है।royal bulletin news लिखे और नई app डाउनलोड करें
तीसरे नंबर के बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 177 गेंदों का सामना किया और नाबाद 106 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाये। शौरी का यह चौथा प्रथम श्रेणी शतक था। उन्होंने कप्तान नीतीश राणा(32) के साथ तीसरे विकेट के लिये 62 रन, हिम्मत सिंह(26) के साथ चौथे विकेट के लिये 50 रन और विकेटकीपर अनुज रावत(नाबाद 21) के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 67 रन जोड़े। राणा ने 46 गेंदों में चार चौके, हिम्मत ने 54 गेंदों में तीन छक्के और रावत ने 41 गेंदों में दो चौके लगाये। मयंक डागर ने 70 रन पर तीन विकेट हासिल किये। हिमाचल को जीत के लिये अंतिम दिन 332 रन की जरूरत है।