लखनऊ: मुरादाबाद यूपी 100 सेवा का असर दिखने लगा है।
मुरादाबाद में सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच हंगामें की खबर आई, जिसके बाद यूपी 100 के कंट्रोल रूम ने तत्परता से पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बड़ी ही समझदारी
और शालीनता से पूरे मामले को सुलझा दिया और हंगामा शांत हो गया। मौके से कॉल करने वाले सचिन नामक व्यक्ति ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की तारीफ की।
लखनऊ
लखनऊ के निशांतगंज में दोपहर करीब 12 बजे भीषण जाम की स्थिति थी। प्रदीप नामक व्यक्ति ने जाम से निज़ात पाने के लिए यूपी 100 से संपर्क किया। कंट्रोल रूम के प्रयास से पांच मिनट के अंदर पुलिस वाहन घटनास्थल पहुंचा और जाम खुलवाई। कॉलर प्रदीप ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी 100 की प्रशंसा की।
आगरा
आगरा के लोहामंड़ी इलाके में एक बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी थी तभी कुछ युवा लड़के धमकाते हुए लाइन में घुसने की कोशिश करने लगे। यह देखकर लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। घंशावा नाम के एक व्यक्ति ने यूपी 100 पर कॉल करके इसकी सूचना दी। कंट्रोल रूम ने तुरंत मौके पर पुलिस भेजी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामला सभी को समझाते हुए मामला शांत कराया। लोगों ने राहत की सांस ली और बैंक कार्य पुनः सुचारू रूप से चलने लगा।
आगरा
घरेलू झगड़े की शिकार एक महिला ने अपनी सहायता के लिए यूपी 100 कर कॉल की। मामला आगरा के लोहामंडी इलाके के न्यू सुरक्षा बिहार का है। जहां जेठ-जेठानी एक महिला के कफी दिनों से परेशान कर रहे थे। पुलिस ने समय से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मौके पर पहुंची। मामले का निपटारा करते हुए झगड़े को शांत कराया। इसके बाद कॉल करने वाली पूजा (काल्पनिक नाम) ने प्रतिक्रिया देते हुए सहायता के लिए यूपी 100 सेवा को धन्यवाद दिया।
गोरखपुर
गोरखपुर के थाना कैंट के अंतर्गत हिरापुरी कॉलोनी में रहने वाले अक्षय की गाड़ी चोरी हो गई, जिसके बाद अक्षय ने यूपी 100 पर कॉल कर सहायता मांगी। यूपी 100 कंट्रोल रूम ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही शुरु की और महज़ डेढ़ घंचे के अंदर गाड़ी खोज निकाली। यूपी 100 की इस सहायता के लिए प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने तारीफ की और धन्यवाद भी दिया।