बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म स्त्री का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। वही हाल ही में उनकी एक और फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। हम बात कर रहे शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की। इस फिल्म में बिजली की कटौती से लेकर बिजली का बिल ज्यादा आने तक जैसी परेशानी को विषय बना कर उठाया गया है। लंबे समय से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था। शाहिद और श्रद्धा की जोड़ी इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में नजर आ चुकी है।
इसके अलावा श्रद्धा कपूर प्रभाष के अपोजिट एक्शन थ्रिलर ‘साहो’ में भी मुख्य भूमिका निभा रही है। ‘साहो’ प्रभाष की ‘बाहुबली’ के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी, लिहाजा इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म में हाई एक्शन को शूट किया गया है और इसके लिए हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर्स को हायर किया गया है। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग दिसंबर में रोमानिया में होनी है। फिल्म के कई एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पिछले दिनों अबु धाबी में की गई थी। फिल्म से जुड़ी एक खबर मीडिया में सामने आई है और वह यह कि ‘साहो’ में एक एक्शन को शूट करने के दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा बाल-बाल बच गई हैं।
हाल ही में इस हादसे की जानकारी देते हुए श्रद्धा कपूर ने बताया – ‘साहो की शूटिंग के दौरान मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। फिल्म के एक एक्शन शूट के दौरान जो हादसा हुआ उससे मुझे बहुत चोटें आती, लेकिन खुशकिस्मती से मैं बच गई। मैं खुश हूं कि मैं बच गई। दरअसल एक स्टंट करते वक्त मेरा पैर बुरी तरह से खिंच गया था। साउथ में सुरक्षा मानकों का खासा ख्याल रखा जाता है, मगर खुद के स्टंट खुद से करने के उत्साह में कभी-कभी ऐसी भूल हो जाती है जो जिंदगी पर भारी पड़ जाती है।’
‘साहो’ में प्रभाष और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। आपको बता दें, कि श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वही हाल ही में एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि लोग थिएटर में केवल एक कलाकार को देखने जाते है… बल्कि वे कहानी देखते हैं। लोग बहुत स्मार्ट हैं, वे ट्रेलर देखकर फिल्म चुनते हैं। दर्शक अच्छा विषय चाहते हैं।”