मुंबई: बॉलीवुड में कई फिल्मों का हिस्सा बन चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने पापा शक्ति कपूर और भाई सिद्धांत कपूर के साथ स्क्रिन शेयर करने की इच्छा व्यक्त की है. एक विलेन, हार्फ गर्लफ्रेंड, बागी, हैदर, ओके जानू, हसीना पारकर जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं श्रद्धा अपनी कम उम्र में ही एक फिल्मी परदे पर एक अलग पहचान बना चुकी हैं.
बतां दें कि आशिकी-2 से श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इनकी पहली ही फिल्म लोगों को काफी पसंद आई . इस फिल्म को मिली कामयाबी के बाद श्रद्धा फिल्म इंडस्ट्री में खुदको स्थापित करने में कामयाब रही. इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला लेकिन श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर और भाई सिद्धांत कपूर के साथ काम करना चाहती है.