नई दिल्ली: श्री अमरनाथ यात्रा कल से शुरू हो रही है और यह बाल्टाल और पहलगाम दोनों मार्गों से 18 अगस्त 2016 तक चलेगी। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर है। श्री राजनाथ सिंह श्रीनगर में राजभवन में अमरनाथ यात्रा के सिलसिले में रणनीतिक सुरक्षा समीक्षा बैंठक करेंगे।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल की अध्यक्षता वाले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड एसएएसबी ने अमरनाथ यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इससे संबंधी परामर्श जारी किये हैं।
यात्रा के दौरान ऐसा करें
1 अपने साथ पर्याप्त मात्रा में गरम कपड़े रखें क्योंकि कभी कभी तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है।
2 यात्रा क्षेत्र के मौसम के बारे में कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती अत: छाता, विंड शिटर, रेन कोट और वॉटर प्रूफ जूते अपने साथ रखें।
3 अपने सामान को भीगने से बचाने के लिए अपने कपड़ों और खाने पीने के सामान को उपयुक्त वाटर प्रूफ थैलों में रखें।
4 किसी भी आपात स्थिति के लिए आपके साथ यात्रा कर रहे किसी भी यात्री के नाम/ पते/ मोबाइल व टेलिफोन नम्बर वाली एक पर्ची अपनी जेब में रखें।
5 अपने साथ आपका पहचान पत्र / डाइविंग लाइसेंस और यात्रा परमिट अपने साथ रखें।
6 घोड़ो/कूलियों/ टट्टूओं पर रखें अपने सामान के साथ समूह में यात्रा करें।
7 आप समूह से अलग न हो जाये इसके लिए समूह में शामिल लोगों के साथ रहें।
8 घर वापिस लौटते समय, अपने समूह से सभी सदस्यों के साथ आधार शिविरों को छोड़ें।
9 आपके समूह के किसी भी सदस्य के गुम हो जाने तुरंत पुलिस की सहायता लें। साथ ही यात्रा शिविर की सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली में इसकी घोषणा करवायें।
10 आपके साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों की सहायता करें और धार्मिक भावना के साथ यात्रा करें ।
11 यात्रा प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी किये जाने वाले निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
12 किसी भी प्रकार की सहायता के लिए एसएएसबी कैंप निदेशकों / निकटम यात्रा नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क करें।
13 किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आपात स्थिति में तुरंत निकटम कैंप निदेशक / विभिन्न स्थानों पर तैनात पर्वतारोही बचाव दलों (एमआरटी) से संपर्क करें।
14 डोमेल और चंदनवाड़ी द्वार प्रात: 5 बजे खुलेगा और 11 बजे बंद हो जाएगा। द्वार पर समय पर पहुंचे। द्वार के बंद हो जाने के बाद किसी भी यात्री को तीर्थयात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
15 सम्पूर्ण यात्रा क्षेत्र में लंगरों में निशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध है।
16 यात्रा के दौरान भोजन करते समय बोर्ड की वेबसाइट
www.shriamarnathjishrine.com पर उपलब्ध निर्दिष्ट भोजन सूची का पालन करें।
17 अन्य राज्यों के प्री-पेड सिम कार्ड जम्मू कश्मीर और यात्रा क्षेत्र में काम नहीं करेंगे। यात्री बाल्टाल और नुनवान आधार शिविरों पर पहले से सक्रिय सिम कार्ड खरीद सकते हैं।
18 पृथ्वी, अग्नि, जल, आकाश और वायु भगवान शिव के अभिन्न अंग हैं। इसीलिए पर्यावरण का सम्मान करें और ऐसा कुछ भी न करें जिससे यात्रा क्षेत्र प्रदूषित हो।
यात्रा के दौरान ऐसा न करें
1 महिला यात्रियों के लिए : यात्रा के दौरान साड़ी न पहने। सल्वार कमीज, पेंट शर्ट या ट्रैक सूट पहनने की सलाह दी जाती है।
2 6 माह से अधिक समय की गर्भवती महिलाओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं जाएगी।
3 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को यात्राकरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4 चेतावनी की सूचना वाले स्थानो पर अकेले न रूके। केवल पटटी मार्ग पर चलें।
5 किसी भी समय नंगे पैर या बिना गर्म कपड़ों के यात्रा न करें क्योंकि यात्रा क्षेत्र में तापमान कम बना रहता है और प्रतिकूलरूप से परिवर्तित होता रहता है।
6 पवित्र गुफा के मार्ग पर उंची और नीची ढलान होने के कारण स्लीपर का इस्तेमाल न करें। केवल ट्रैकिंग जूतों का इस्तेमाल करें।
7 किसी भी लघु मार्ग का इस्तेमाल न करें क्योंकि ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।
8 खाली पेट यात्रा शुरू न करें । यदि आप ऐसा करते हैं तो स्वास्थ संबंधी गंभीर परेशानी हो सकती है।
9 सम्पूर्ण यात्रा के दौरान ऐसा कुछ भी न करें जिससे क्षेत्र के पर्यावरण को नुकसान हो या प्रदूषण हो।
10 जम्मू और कश्मीर में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है और ऐसा करना दंडनीय अपराध है। अत: अपने साथ पॉलीथिन समाग्री न लाये।
11 पवित्र गुफा में दर्शन के दौरान पवित्र शिवलिंग पर सिक्के, नोट, चुन्नियां, पीतल के लोटे इत्यादि न चढ़ायें।
12 अनिश्चित, कठोर और तीव्र मौसम परिस्थितियों के कारण पवित्र गुफा में रात भर के लिए न रूके।
13 पंजतारिनी शिविर से पवित्र गुफा के लिए दोपहर 3 बजे के बाद न निकले क्योंकि पवित्र गुफा में 6 बजे के बाद दर्शनों की अनुमति नहीं है।
14 यात्रा मार्गों पर आने वाली कठिनाइयों से अवगत होने के लिए कृपया सूचनाप्रद विडियो डॉक्यूमेंट्री और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट को देखें।
15 यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया 01912503399 और 01912555662 (जम्मू) 01942501679 , 01942591821 (श्रीनगर) और वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर सम्पर्क करें।