केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे को उनकी पत्नी श्रीमती नीता चौबे के साथ आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स नई दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई।
प्रत्येक पात्र व्यक्ति से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, “वैक्सीन हमारा सुरक्षा कवच है। यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारी सुरक्षा को मजबूत करता है। मैं देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने आप को और अपने प्रियजनों को इस महामारी से बचाने के लिए टीका लगवाएं।”
उन्होंने कहा, “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि टीका लगवाने के बावजूद सभी लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) का सख्ती से पालन करें। टीकाकरण में भागीदारी के साथ इन मानदंडों का पालन करना कोविड के खिलाफ हमारे जन आंदोलन के प्रमुख स्तंभ हैं। हमेशा याद रखना, दवाई भी, कड़ाई भी!”