देहरादून: सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्री गुरू रामराय महाविद्यालय के छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ दिलाई। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हम सबसे युवा देश हैं। हमारी युवा पीढ़ी हमारा वर्तमान भी हैं और भविष्य भी है। इसलिए बहुत आवश्यक है कि नौजवान अपने चारों ओर के हालात और अपने सामाजिक दायित्वों को भली प्रकार से समझें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज जमाना कम्पीटीटीव एक्सीलेंस का है। सभी शिक्षण संस्थान इसी सूत्र के साथ काम करें। सरकार का दायित्व प्रदेश में शिक्षा का अच्छा वातावरण तैयार करने का है। हम इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। हम ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं कि कि शिक्षा के क्षेत्र में त्वरित निर्णय लिए जा सकें। शिक्षा पर व्यय करने में उत्तराखण्ड एक अग्रणी राज्य है। हमारी कोशिश है कि इस व्यय का आउटपुट गुणात्मक शिक्षा के रूप में मिल सके। हमारी प्राथमिकता स्किल्ड यूथ तैयार करना है। देहरादून में छात्र राजनीति बहुत सौहार्द्र भावना के साथ होती है। चुनाव के बाद सभी छात्र छात्राएं एकजुट हो जाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने काॅलेज में जनरेटर के लिए 5 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की। साथ ही जिम्नेजियम का एस्टीमेट भिजवाने को कहा ताकि अगले वर्ष के बजट से इसकी व्यवस्था की जा सके। उन्होंने काॅलेज में प्रोफेशनल कोर्स प्रारम्भ किए जाने की मांग पर कहा कि इसका परीक्षण करवाकर अनुमति दे दी जाएगी।