देहरादून: बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत श्री गुरू राम राय इंटर कालेज की 41 छात्राओं को संसदीय सचिव उमेश शर्मा द्वारा साईकिल के लिए चैक वितरित किए गए।
सोमवार को देहरादून स्थित श्री गुरू राम राय इंटर कालेज नेहरूग्राम में संसदीय सचिव व क्षेत्रिय विधायक उमेश शर्मा द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 41 छात्राओं को साईकिल के लिए प्रत्येक छात्रा को 2850 रू के चैक वितरित किए गए। कार्यक्रम के शुभारंभ पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ ही बेड पाकू बारह मासा पर शनदार नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उमेश शर्मा ने कहा कि सरकार के साथ ही प्रत्येक अभिभावक का कर्त्वय है कि बालिका को पूरी शिक्षा प्रदान करें। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के कहा कि सरकार की इस योजना का सभी को फायदा मिलना चाहिए। वहीं बालिकाओं को अधिकार है कि उन्हें भी बालकों की तरहा पूरी शिक्षा मिले। वही मुख्य अतिथि संसदीय सचिव उमेश शर्मा ने कहा की बालकों की तरहा बालिकाओं को भी शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकार है। जिसके प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा प्रोेत्साहन योजना केे तहत बालिकाओं को साईकिल वितरित कि जा रही है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश थापा के साथ ही विद्यालय के अध्यापक रमा शकर, विजय कुमार, जेपी शह, बेला अग्रवाल, अल्का उनियाल, अभपूर्णा नौटियाल, प्रतिभा पाठक, अभय कुमार व विद्यालय के छात्राओं सहित उनके अभिभावक उपस्थित रहे।