देहरादून: बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से श्री गुरू राम राय इण्टर कालेज, तालाब, देहरादून की कक्षा आठ की तीन छात्राएं कु. सृष्टि जैन, कु. रोजी परवीन तथा कु. रिया प्रजापति ने भेंट की।
छात्राआंे ने मुख्यमंत्री श्री रावत को देहरादून शहर की सफाई तथा अन्य समस्याओं के संबंध में बालजनाग्रह प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।
जिसकी मुख्यमंत्री द्वारा सराहना की गई। प्रोजेक्ट में विशेष रूप से शहर में स्थित सरकारी भूमि जहां कूडा इकठ्ठा है, ऐसे स्थानों को चयनित कर अच्छे पार्क के रूप में विकसित करने, शहर की सड़को को भरने, कूडों के निस्तारण हेतु डस्टबिन स्थापित करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों के किनारें चिन्ह् लगाने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर बच्चों ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि उनके इस समाजसेवी संगठन का नाम फ्यूचर क्रिएटर्स है। वर्तमान में संगठन में 11 छात्र-छात्राएं है और संगठन के वर्तमान में 300 समर्थक है। इस संगठन का भविष्य में अपने समर्थकों की संख्या 2000 से अधिक करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस संगठन के बच्चों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।