14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री गुरू राम राय मेडिकल कालेज पटेल नगर में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को श्री गुरू राम राय मेडिकल कालेज पटेल नगर में आयोजित कार्यशाला “International Update on Pain Management and Palliative Care Advances 2016” में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने आए देश-विदेश के चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज विज्ञान के क्षेत्र में काफी प्रगति हो रही है। आज की कार्यशाला उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि यदि हम जनसामान्य को Painless Life उपलब्ध करा सके तो दर्द से जुझ रहे मरीजो के लिए यह वरदान साबित हो सकता है। उन्होने कहा कि टीम मैनेजमंेट को मेडिकल केयर का हिस्सा बनाना होगा। इस कार्यशाला के माध्यम से प्राप्त होने वाले सुझाव चिकित्सा क्षेत्र के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होने कहा कि हमे इसके लिए एक रोड मैप तैयार करना होगा। आई.एम.ए. और एस.जी.आर.आर. मेडिकल कालेज का यह प्रयास सराहनीय है।
इस अवसर पर आईएमएण् के अध्यक्ष डाॅ0 जे0पी0शर्मा, डाॅ0 मोहित गोयल, डाॅ0 गौरव लूथरा, डाॅ0 पंकज अरोड़ा, डाॅ0 मंयक गुप्ता, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के जी0एस0राणा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More