नई दिल्ली: एएमसीडीआरआर के उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता के तीन विजेताओं और तीन उप विजेताओं को आज यहां गृह राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने पुरस्कार प्रदान किए।
2015 के विकास एजेंडे के बाद आयोजित किया जा रहा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एएमसीडीआरआर) 2016 प्रथम प्रमुख आयोजन है और इस दौरान आपदा जोखिम में कमी के लिए लक्ष्यों एवं प्राथमिकता प्राप्त कार्रवाई वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है।
श्री रिजिजू ने पुरस्कार प्रदान करने के दौरान कहा, ‘डीआरआर पर बच्चों की तरफ से दिए गए संदेश अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।’
चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन संबंधित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (एसडीएमए) ने किया, जिसमें 10 से 14 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय स्पर्धाओं के विजेताओं ने गुरुवार को यहां इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता की थीम थी ‘आपदा, विकास और हम’।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया। श्री नरेन्द्र मोदी ने पेंटिंग के दौरान बच्चों को बधाई दी एवं उनसे हाथ मिलाया।
एक आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ एवं दो कलाकारों वाली तीन सदस्यीय ज्यूरी ने विजेताओं का चयन किया, जिन्हें नकद पुरस्कार, मान्यता प्रमाण-पत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के सहयोग से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित की गई।
एएमसीडीआर में बच्चों को बदलाव लाने में मददगार माना गया है और इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि बच्चों को डीआरआर में योगदान करने के अवसर एवं साधन दिए जाने चाहिए।