बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विराज सागर दास ने कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जगत के पालनहार, लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण से सभी के कल्याण की कामना करता हूं। हमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और विपरीत परिस्थितियों में भी अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए।
श्री विराज सागर दास ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा है कि आस्था, विश्वास और श्रद्धा से परिपूर्ण श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व का मानव जीवन में युगों-युगों से विशेष महत्व रहा है।