नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा किसी व्यक्ति को याद करने का बेहतरीन तरीका यह है कि उसकी स्मृति में स्मारक व्याख्यान-माला का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे ‘मॉर्डन थॉट लीडर्स-लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल लेक्चर्स (1997-2014)’ का विमोचन करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि ‘मॉर्डन थॉट लीडर्स-लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल लेक्चर्स (1997-2014)’ नामक पुस्तक को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के पूर्व सांसद पुत्र श्री अनिल शास्त्री ने संपादित किया है जिसे आज यहां एक समारोह में उपराष्ट्रपति ने विमोचित किया।
पुस्तक विमोचन के बाद अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा कि स्वर्गीय शास्त्री जी का पूरा जीवन लोक सेवा में समर्पित था। उन्होंने कहा कि वे अत्यंत सक्षम, समर्पित, नम्र, सहिष्णु, दृढ़ और महान आत्म-शक्ति के स्वामी थे। शास्त्री जी जन नेता थे और जनता की भावनाओं और उसकी भाषा समझते थे। वे दूरदर्शी थे जिन्होंने देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई।
उपराष्ट्रपति महोदय ने कहा कि यह पुस्तक लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल व्याख्यान-माला का संकलन है और पाठकों के सामने एक अनोखा परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करती है। यह व्याख्यान शास्त्री जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनके कृत्यों और उनके व्यक्तित्व को प्रस्तुत करने के साथ-साथ उनके दृष्टिकोण को भी हमारे सामने लाती है।
उपराष्ट्रपति महोदय ने इस पहल के लिए लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान तथा संकलित व्याख्यानों को प्रकाशित करने के लिए मैकग्रो हिल को बधाई दी।
3 comments