नई दिल्ली: केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने आज राज्य कृषि मंत्रियों और उर्वरक विभाग और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की।
इस बैठक के दौरान बोलते हुए श्री मंडाविया ने कहा कि देश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ये उर्वरक किसान समुदाय के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
मंत्री महोदय ने पूरे देश में उर्वरकों की सुचारु आपूर्ति के लिए मंत्रालय के अधिकारियों को राज्य प्रशासनों के सभी अधिकारियों के साथ रियल टाइम में समन्वय करने के निर्देश दिए।
कुछ राज्यों के कृषि मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर उर्वरक विभाग के सचिव छबीलेंद्र राउल, संयुक्त सचिव और साथ ही साथ इस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।