देहरादून: दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्द लाल शर्मा को ‘पीएसयू अवार्ड ऑफ द ईयर 2020’ से नवाजा है। उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा एसजेवीएन को वर्ष 2020 की सर्वाधिक कार्य कुशल और लाभप्रद मिनी रत्न कंपनी बनाने के सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया है।
श्री नन्द लाल शर्मा शेड्यूल-ए, मिनी रत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं।
श्री नन्द लाल शर्मा के कारगर नेतृत्व में एसजेवीएन भारत और पड़ोसी देशों में विद्युत क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के रूप में उभरा है। वर्तमान में एसजेवीएन भारत, नेपाल एवं भूटान में लगभग 3300 मेगावाट की क्षमता से युक्त सात (7) विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। उनके अथक और निरंतर प्रयासों के आधार पर एसजेवीएन को भारत और विदेश में पिछले 2 वर्षों में 10 विद्युत परियोजनाओं से अधिक परियोजनाएं आबंटित हुई हैं। एसजेवीएन सन 2023 तक 5000 मेगावाट, सन 2030 तक 12000 मेगावाट और सन 2040 तक 25000 मेगावाट की क्षमता से युक्त कंपनी बनने का महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।
एसजेवीएन भारत और विदेश में विभिन्न परियोजनाओं में अगले पांच वर्षों के दौरान 30,000 करोड़ रुपए और अगले दस वर्षों में 60,000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप, रोजगार सृजन और संरचनात्मक विकास और सामाजिक-आर्थिक उन्नति होगी।
एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित विद्युत क्षमता लगभग 9000 मेगावाट के पोर्टफोलियो के साथ 2016.51 मेगावाट है और इसकी ऊर्जा के विभिन्न क्षेत्रों में उपस्थिति है जिनमें जल, विद्युत पवन, सौर और थर्मल शामिल है। कंपनी की एनर्जी ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी उपस्थिति है।
सन 1986 में स्थापित दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) भारत की सबसे अग्रणी इक्विटी अनुसंधान एवं पूंजी निवेश पत्रिका है, जो अपने पाठक निवेशकों की जरूरतों को पूरा करती है।