नई दिल्ली: केंद्रीय नौवहन, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मेक इन इंडिया (एमआईआई) सम्मेलन के दौरान
‘मैरीटाइम इंडिया समिट–2016’ की वेबसाइट– www.maritimeinvest.in का उद्धाटन किया। मैरीटाइम इंडिया समिट-2016 का आयोजन इस वर्ष अप्रैल माह के दौरान मुबंई में किया जाएगा। उपभोक्ता अनुकूल इस वेबसाइट का आज उद्धाटन किया गया। वेबसाईट में मैरीटाइम सम्मेलन में भाग लेने वाले निवेशकों और साझीदारों के लिए विस्तृत जानकारियां उपलब्ध हैं। वेबसाइट का उद्धाटन करने के अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा, “एक मजबूत सामुद्रिक क्षेत्र से आर्थिक तरक्की होने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। इस क्षमता को साकार करना राष्ट्र के प्रति मेरा कर्तव्य है।”
भारतीय समुद्री क्षेत्र का लाभ दिलाने के लिए अप्रैल में आयोजित होने वाला मैरीटाइम इंडिया समिट 2016 (एमआईएस 2016) ऐसा पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन है जिसे नौवहन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 14 अप्रैल, 2016 को बांबे कन्वेंशन और एक्जीबिशन सेंटर, मुंबई में सम्मेलन का उद्धाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। कोरिया एमआईएस- 2016 का एक सहभागी देश होगा जो एक उच्च स्तरीय मंत्री और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रतिनिधित्व करेगा। 50 से अधिक अन्य समुद्री राष्ट्रों को भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
एमआईएस 2,016 के तहत कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में रोडशो आयोजित किए जा रहे हैं। अगला रोडशो 23 फरवरी, 2016 को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। मेक इन इंडिया सप्ताह के दौरान नौवहन मंत्रालय ने सामुद्रिक क्षेत्र में भारत की विकास क्षमता को प्रदर्शित किया। श्री गडकरी ने संभावित प्रतिभागियों / प्रदर्शकों से आग्रह किया है कि वे 10 मार्च, 2016 से पहले खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करके छूट का लाभ उठाएं।
10 comments