नई दिल्ली: ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ में रायपुर के केन्द्रीय विद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अध्यक्षता की। खेल के महत्व पर जोर देने और युवाओं के बीच योग की भारतीय विरासत को बढ़ावा देने के लिए श्री गोयल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लिया। 45 मिनट के इस योग प्रोटोकॉल प्रदर्शन के कार्यक्रम में छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल हुये।
इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस समारोह से प्रत्येक व्यक्ति को याद दिलाया कि क्यों दुनियाभर में भारत को हमेशा ज्ञान का भंडार माना गया है। योग के लाभों के बारे में बताते हुए डॉ सिंह ने कहा कि योग से न केवल शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बल्कि यह मानव शरीर विज्ञान के पूरे तंत्र को सक्रिय करने में मदद करता है।