नई दिल्ली: आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एएमसीडीआरआर) 2016 के समापन समारोह के दौरान लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं को आज सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन समुदाय के लचीलेपन हेतु जोखिम के प्रति संवेदनशील विकास विषय पर किया गया।
केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सम्मेलन के समापन समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार प्रदान किए।
डीआरआर पर जागरूकता बढ़ाने और रोकथाम एवं शमन उपायों में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, इस प्रतियोगिता में डीआरआर के सकारात्मक मानव प्रभाव, डीआरआर के लिए विकास और जलवायु परिवर्तन के अनुकूल तीन श्रेणियों के तहत प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं।
डीआरआर पर सकारात्मक मानव प्रभाव के तहत वियतनाम की प्रविष्टि के लिए सुश्री डांग थाई डुआंग ने पुरस्कार जीता।
फसल की पैदावार बढ़ाने और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपने दुर्लभ पानी की आपूर्ति के प्रबंधन में सुधार की दिशा में एक समुदाय के प्रयास के लिए फिल्म ‘द रीसाइलैंट वन्स फ्रॉम दी ईस्ट ऑफ इंडोनेशिया’ ने विकास हेतु डीआरआर श्रेणी के अंतर्गत पुरसकार जीता। केयर वर्ल्ड इंडोनेशिया पुरस्कार को सुश्री कार्तिका जुविता द्वारा प्राप्त किया गया।
जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूल श्रेणी के अंतर्गत ‘द केटालिस्ट्स ऑफ चेज एडेप्टिंग टू चेंजिंग वैदर इन लद्दाख (भारत) फिल्म, के लिए सुश्री मेघना चावला ने पुरस्कार ग्रहण किया।
इस प्रतियोगिता में, संपूर्ण एशिया से कुल 52 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। विजेताओं को फिल्म के विषय, रचनात्मकता, नवाचार, मौलिकता की प्रासंगिकता और उत्पादन की गुणवत्ता के मानकों के आधार पर घोषित किया गया।