नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां गृह मंत्रालय की ‘वतन को जानो’ पहल के तहत जम्मू-कश्मीर राज्य के युवाओं से मुलाकात
की। इस अवसर पर केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हरि भाई पारथी भाई चौधरी एवं गृह मंत्रालय वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री राजनाथ सिंह ने समूह के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वह चाहते है कि युवा राज्य में अपनी वापसी पर अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ अपने अनुभव साझा करें। गृह मंत्री ने उन्हें विकास प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के द्वारा देश की आर्थिक प्रगति में भी शामिल होने को कहा। श्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न स्थानों पर उनकी यात्रा के दौरान युवाओं के अनुभवों को सुनकर प्रसन्नता महसूस की।
‘वतन को जानो’ एक पहल है जिसके तहत आतंकवाद के पीडि़त लोगों तथा जम्मू-कश्मीर के समाज के निर्बल वर्गों के बच्चों की कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के रूप में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्वास परिषद द्वारा पहचान की जाती है। गृह मंत्रालय राज्य सरकार समेत विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से युवा विनिमय कार्यक्रम का संचालन करता रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के युवकों को गतिशील विकास एवं अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों की संस्कृति की जीवन शक्ति से अवगत कराना है।