नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने सुरक्षित और स्वच्छ खाद्यान के लिए जनचेतना तथा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सुरक्षित खाद्य अभियान लांच किया।इस अवसर पर श्री पासवान ने कहा कि सुरक्षित खाद्य अभियान काफी अधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और यह सभी हितधारकों विशेषकर उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा ”खाद्यान सुरक्षा खाद्य सुरक्षा का अभिन्न अंग है और कोई भी देश सुरक्षित खाद्यान के बिना खाद्य सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता। खाद्यान से होने वाली बीमारियों से ही स्वास्थ्य तथा आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। खाद्यान सुरक्षा से ही विकसित और विकासशील देशों को बचाया जा सकता है।”
श्री पासवान ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके मंत्रालय के लोकप्रिय मल्टी मीडिया अभियान ”जागो ग्राहक जागो” का पूरक है। जागो ग्राहक जागो अभियान उपभोक्ताओं को अधिकारों तथा मांगों के संबंध में सशक्त बनाता है। सुरक्षित खाद्य अभियान की योजना सीआईआई तथा उपभोक्ता संगठन वायस तथा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (एनएएसवीआई) सहित उसके सहयोगियों ने की। यह देश में खाद्य सुरक्षा की संस्कृति बनाने की दिशा में प्रयास हैं। इस अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा के लिए सफाई, स्वास्थ्य पर राष्ट्रव्यापी सत्र का आयोजन किया जाएगा, वाकथॉर्न्स आयोजित किए जाएंगे तथा उपभोक्ता, स्ट्रीट फूड इंडस्ट्रीज के लिए पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार किया जाएगा। इस अवसर पर श्री रामविलास पासवान ने एक वेबसाइट लांच किया और अभियान का लोगो जारी किया। उन्होंने सुरक्षित खाद्यान व्यवहार अपनाने के लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए।