नई दिल्ली: उपभोक्ता मामले , खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का उपभोक्ता मामला विभाग 22 दिसंबर, 2015 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘सुरक्षित और स्वस्थ खाद्यः मिलावट से मुकाबला’
विषय पर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है। इसका उद्घाटन और अध्यक्षता उपभोक्ता मामले , खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान करेंगे।
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद समाधान आयोग (एनसीडीआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी के जैन मुख्य भाषण देंगे और भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आशीष बहुगुणा ‘सुरक्षित और स्वस्थ खाद्यः मिलावट से मुकाबला’ विषय पर व्याख्यान देंगे।
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस राष्ट्रीय उपभोक्ता आंदोलन को मजबूत बनाने तथा उपभोक्ताओं के मूल अधिकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
खाद्यान्न में मिलावट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उपभोक्ता के साथ-साथ समुदाय की क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है ताकि इस बुराई से मुकाबला किया जा सके। खाद्य सुरक्षा तथा साफ-सफाई और मिलावट के बारे में उपभोक्ताओं को शिक्षित करना भी आवश्यक है।
इस अवसर पर विभाग ने पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया था । प्रतियोगिता के विजेता 6 स्कूली बच्चों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी प्रकाशन को भी जारी किया जाएगा। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा पर दो पॉडकास्ट जारी किए जाएंगे जिसमें हस्ताक्षर भाषा व्याख्या होगी।