25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री सिंधिया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से विमान ईंधन पर वैट कम करने की अपील

देश-विदेश

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों, विशेष रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सहयोग और समर्थन का आह्वान किया है। आज यहां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि यह क्षेत्र देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है, लेकिन संभवत: कोरोना महामारी के कारण इस पर बहुत बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से हम बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम कर सकते हैं और इस क्षेत्र के विस्तार और विकेंद्रीकरण के लिए प्रयास कर सकते हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि आपकी सफलता ही हमें सफल बनाएगी।https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001LYLI.jpg

श्री सिंधिया ने कहा कि सरकार बड़ी गंभीरता से काम करती है और पूरी सरकार के दृष्टिकोण ने मंत्रालय को कोविड-19 से प्रभावी ढंग से निपटने और संकट को एक अवसर में बदलने में मदद की है। इस अवधि के दौरान घरेलू विमानन क्षेत्र को काफी नुकसान उठाना पड़ा। सरकार ने 9 सलाहकार समूहों का गठन किया जिसमें एयरलाइंस, एयरपोर्ट, एमआरओ, उड़ान प्रशिक्षण स्कूल, कार्गो, ग्राउंड हैंडलर, विमान विनिर्माण जैसे उप-क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। उन्होंने बताया कि इन समूहों की बैठकों के अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से विमान ईंधन पर वैट कम करने की अपील की क्योंकि उड़ानों की परिचालन लागत को बढ़ाने में इसका बड़ा योगदान होता है। उन्होंने वैट दरों में कटौती करने वाले कई राज्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि वैट में कमी करने के बाद एक छोटी अवधि में ही बड़े हवाई यातायात की आवाजाही में तेजी आई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लागत और लाभ अनुपात बड़ा है और इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं भी हैं। श्री सिंधिया ने भूमि आवंटन के मुद्दों को तेजी से निपटाते हुए नए हवाई अड्डों की सुविधा बढ़ाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय वर्ष 2023-24 तक हवाई अड्डों की संख्या को दोगुना और 200 से अधिक तक ले जाएगा। श्री सिंधिया ने राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से प्रत्येक जिले में कम से कम एक हेलीपोर्ट स्थापित करने पर जोर दिया। समुद्री विमानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्यों को इस पहल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए।https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0027MHF.jpg

श्री सिंधिया ने ड्रोन के मुद्दे पर कहा कि इस क्षेत्र में देश को नेतृत्व की भूमिका निभाना प्रधानमंत्री का विजन है और इसे बढ़ावा देने के लिए नियम बना लिए गए हैं। इस क्षेत्र में उत्पादन से जुड़ी पहल से और बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह, एमआरओ, उड़ान प्रशिक्षण संगठनों, लास्ट माइल कनेक्टिविटी, कार्गो हैंडलिंग, कृषि उड़ान के क्षेत्रों में नई पहल की गई है, ताकि बाधाओं को दूर किया जा सके और यह क्षेत्र विकास कर सके और इसे श्रेष्ठता हासिल हो सके।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) वी के सिंह (सेवानिवृत्त) ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। दिव्यांगजनों के लिए सुलभता की जरूरतों और यात्रा संबंधी सुविधाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक पुस्तिका “एक्सेस: द फोटो डाइजेस्ट-डिमिस्टिफाइंग एक्सेसिबिलिटी इन सिविल एविएशन” जारी की गई। यह स्केच और फोटो आधारित एक संदर्भ पुस्तिका है जो हवाई अड्डों में पहुंच के विषय की एक नज़र में सरल समझ प्रदान करती है। इसमें पूरे भारत में 63 अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डों की तस्वीरें संकलित है। ये तस्वीरें नागरिक उड्डयन क्षेत्र से संबंधित हवाई अड्डों पर उपलब्ध कराई गई अतिरिक्त विशेष सुविधाओं के साथ-साथ 10 बुनियादी विशेषताओं को प्रदर्शित करती हैं। हवाई अड्डों पर संकलित और प्रस्तुत किए गए चित्र भारत को सार्वभौमिक रूप से सुलभ और सभी के लिए समावेशी बनाने के समग्र प्रयास का नतीजा है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने पुस्तिका जारी करने के दौरान न केवल हवाई अड्डे की इमारतों में, बल्कि हवाई यात्रा सेवाओं में भी आसान पहुंच के प्रावधान बनाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया, जो दिव्यांगजनों के साथ-साथ बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना या सर्जरी के कारण अस्थायी विकलांगता वाले लोगों के लिए भी मददगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने सुलभ और समावेशी समाज के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए तमामजानकारी प्रदान करने से लेकर उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और उस तक सुलभ पहुंचके लिए बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया।

नागरिक उड्डयन क्षेत्र पर इस चर्चा में विभिन्न राज्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लियाऔर मुद्दों पर गंभीरत से विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर नागरिक उड्डयनसचिव श्री राजीव बंसल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More