देहरादून: वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2018 तीन दिवसीय मेला महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में 2 नवम्बर से चल रहा था। जिसका समापन रविवार 4 नवम्बर को हुआ।
द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव के तीसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत माननीय मुख्यमंत्री उत्ताराखण्ड सरकार का आईएमए के ब्रास बैण्ड ने अपनी धुन पर स्वागत किया। जिसका नेतृत्व हवदार राजेश नेगी ने किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप जलाकर किया।
विशिष्ट अतिथियों में सी0के0 शर्मा व राजीव शर्मा वरिष्ठ समाज सेवक, श्री जयदीप दत्ता डॉयरेक्टर दिशा हॉस्पिटल, बलराज मित्तल, मामचन्द, डी0एस0 मान निदेशक दून इण्टरनेशनल स्कूल, नीरज बंसल, विवेक तोमर आदि समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने कहा कि वीर गोर्खा कल्याण समिति को मैं बधाई देता हूं जिन्होंने यह महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया है। गोर्खा हमारे देश की शान है जो भारतीय सेना में महत्वपूण भूमिका निभा रहे हैं। देखकर अच्छा लगा कि गोर्खा समाज अपनी संस्कृति को संजोकर रख रहा है इस तीन दिवसीय महोत्सव में गढ़वाली, कुमाउंनी व जौनसारी संस्कृति को एक माला में पिरोकर इस मंच पर बखुबी उतारा है। उन्होंने कहा कि सभी उत्तराखण्ड वासियों को मिलजुलकर रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन पर वीर गोरखा कल्याण समिति के समस्त परिवार को सम्मानित किया। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक देवराज आले व गायिका नीता पुन के साथ स्थानीय कलाकारों को भी सम्मानित किया। वीर गोर्खा कल्याण समिति ने मुख्य अतिथि को खूखरी भेंट स्वरूप दी।
वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह प्रधान ने कहा कि मैं मुख्य अतिथि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार का धन्यवाद देता हूं कि आपके द्वारा द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2018 का समापन हो रहा है और यह हमारे वीर गोरखा समाज के लिए गर्व की बात है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई जिसके बाद डोईवाला के कलाकारों सूजल, कुशल, आयुश, पियुष, कुनाल, मनीष, अंजली, गरिमा, खुशी, गीता, श्रेया, अलिशा ने गु्रप डांस प्रस्तुत किया। भारतीय मगर समाज के कलाकारों ने सोरठी की प्रस्तुति दी जिसके बोल आगानो को दिलैमा….थे। तमुधी, गुरूंग समाज, वीर गोरखा कल्याण समिति व सेलाकुंई के कलाकारों ने नेपाली नृत्य प्रस्तुत किये जिसके बोल मलाई नाचू-नाचू लाग्यो…, कईले फल बनी व कदम चाल अगी पछी… थे। वहीं बीरपुर ग्रुप ने धिन-धिन मादल गीत पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। स्थानीय लोक गायिका सोनाली राई ने कई नेपाली गीतों की प्रस्तुति दी जिनको सुनकर मेले में मौजूद सभी काफी आंनदित हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तीसरे दिन भी अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक देवराज आले व गायिका नीता पुन ने एक के बाद एक नेपाली गीतों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने कहा कि उन्हें देहरादून आकर काफी अच्छा लगा। उन्हें देहरादूनवासियों से बहुत प्यार मिला व लोगों ने उन्हें सुना। वहीं द वाईस इण्डिया किड्स फाईनिलिस्ट शिकाईना मुखिया ने भी अपनी सुरीली आवाज से बॉलीवुड के कई गीत गाकर मेले में समां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सहसचिव देविन शाही अपनी दमदार अवाज में नेपाली व हिन्दी भाषा में किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किशोर सिंह पंवार वरिष्ठ समाज सेवी, वीर गोर्खा कल्याण समिति के मेजर बी0पी0 थापा अध्यक्ष एवरेस्ट चैम्बर ऑफ कार्मस उत्तराखण्ड, अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह शाही व श्रीमती उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुनील खत्री, सहसचिव देविन शाही, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती यामू राना, डमर थापा, संजय थापा, आशुं थापा, झगु माया राना, रितु राना, शिवंम भण्डारी, कर्मिता थापा, बबीता गुरूंग, सोनाली क्षेत्री, देवकला दिवान, राजन थापा, नरेश थापा, शानू मगर, के0 ओम थापा एवं बुद्वेश राईं, बलदेव क्षेत्री सहित कई संगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहे।