लखनऊ: यूपी प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम सिंह यादव के जौनपुर से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार लखनऊ आगमन पर होटल बुद्धा रेसीडेंसी, कृष्णा नगर में यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा शनिवार रात आयोजित एक स्वागत समारोह में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि श्याम सिंह यादव की इस नयी जिम्मेदारी के चलते प्रदेश के खेल जगत को काफी फायदा होगा।
इस दौरान मौजूद उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ, उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन और अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी श्री श्याम सिंह यादव को शुभकामनाएं दी. इसमें श्री मनीष कक्कड़ (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) , श्री टीपी हवेलिया (अध्यक्ष , कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी), श्री जसपाल सिंह महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) , श्री सुधीर शर्मा (महासचिव, यूपी रोइंग एसोसिएशन), स्पोर्ट्स नेट्वर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय व अन्य मौजूद थे।