लखनऊ: गांवों का मौलिक स्वरूप बरकरार रखते हुए गांवों के क्लस्टर को ‘‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन’’ योजना संचालित करके गांवों को विकसित किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत 16 जनपदों की 193 ग्राम पंचायतें आच्छादित की गई हैं।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में आर्थिक, सामाजिक, भौतिक एवं आधारभूत ढाँचा विकसित करने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है।
‘‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन’’ योजना के तीन चरणों में प्रदेश के जिन 16 जनपदों को आच्छादित किया गया है, उनमें चित्रकूट, गाजियाबाद, कुशीनगर, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मिर्जापुर, लखनऊ, इलाहाबाद, बागपत, बरेली, वाराणसी, श्रावस्ती, सोनभद्र, आगरा, महोबा, तथा बहराइच में 19 रूर्बन क्लस्टर्स का गठन कर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।