नई दिल्ली: सरकार द्वारा सहायता प्राप्त कार्यक्रमों को कृषि मशीनों की आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मशीनों की जांच करानी जरूरी होती है।
यह जांच कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थानों (एफएमटीटीआई) या 29 अधिकृत जांच केन्द्रों द्वारा की जाती है। सरकार ने अब केन्द्रीय कटाई-उपरांत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, लुधियाना को 30वें अधिकृत जांच केन्द्र के रूप में मान्यता दे दी है।
सरकार, कृषि मंत्रालय और कृषि एवं सहकारिता विभाग ने कृषि मशीनरी के संबंध में एक उप अभियान की शुरूआत की है, जो 2014-15 से प्रभावी होगा। इसका उद्देश्य देश में कृषि मशीनीकरण के विकास को गति देना है। कृषि मशीनरी एवं उपकरण की खरीद के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।