देहरादून: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित सभागार में सिडकुल के अधिकारियों व कोटद्वार स्थित औद्योगिक ईकाईयों के स्वामियों के साथ बैठक की।
बैठक में मंत्री जी ने कोटद्वार स्थित सिडकुल के अधिकारियों से कहा कि कोटद्वार में सिडकुल द्वारा उद्योगों की स्थापना हेतु अभी तक 106 उद्योगों के लिये भूमि आबंटित की जा चुकी है। जिसमें से 39 उद्योगों में कार्य शुरू हो चुका है तथा 21 उद्योग अभी अण्डर कन्सट्रैक्शन हैं। इसके साथ ही 29 उद्योग ग्रैस पीरियड में चल रहे हें। जिसमें अभी तक 481.06 लाख रूपये का पूंजी निवेश हो रखा है।
बैठक में उन्होंने सिडकुल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोटद्वार औद्योगिक नगर है, जिसमें सीगड़ी ग्रोथ सेन्टर कोटद्वार के रूप में विकसित हुआ है। इसे उद्यमियों को वह सब सुविधाएॅं उपलब्ध करायें जिससे उद्यमियों को सिडकुल से किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। और वे अपना इंडस्ट्री उद्यम भलि प्रकार चला सके। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में उद्योगों के लगने से पर्वतीय क्षेत्र तथा स्थानीय लोगों को भी रोजगार मुहैया हो सके। बैठक में उन्होंने कहा कि 39 उद्योगों के लगने से 768 लोगों को रोजगार मुहैया हुआ है। जिसमें से 641 लोग पर्वतीय मूल के कुशल एवं अकुशल श्रमिक हैं। मानक के अनुसार अभी 81 प्रतिशत स्थानीय एवं पर्वतीय मूल के लोगों को रोजगार मुहैया हुआ है। जो अपने आप में एक अच्छी उपलब्धि है।
उन्होंने बैठक में उद्यमियों से चर्चा करते हुए कहा कि इंडस्ट्रीयल एरिया (सीगड़ी) कोटद्वार में अभी तक 100 एकड़ चुकि में इंडस्ट्रीयल एरिया बनाया गया है, जिसमें से 60.87 एकड़ एरिया कार्मशियल एवं इण्डस्ट्री के उद्देश्य से आबंटित किया जा चुका है।
बैठक में उन्होंने कोटद्वार से आये उद्यमियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना तथा सिडकुल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अवस्थापित फैक्ट्रीयाॅं में पानी एवं विद्युत का वितरण उचित मात्रा में हो किसी भी उद्यमी को पानी व बिजली के लिए कोई दिक्कतें न हो, तथा हर इण्डस्ट्री में सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सिडकुल करे। जिसमें पुलिस का सहयोग भी लिया जाय। अवाछंनीय तत्वों का औद्योगिक क्षेत्र में घूमना व यदा-कदा चंदा माॅगना प्रतिबन्धित हो। सुरक्षा के कड़े इन्तजाम करवाये जाय। इसके साथ ही सड़क व स्ट्रीट लाइट लगवाई जाय। क्षेत्र को विकसित करने में सिडकुल अपनी विशिष्ठ भूमिका का निर्वहन करें।
बैठक में उन्होंने सिडकुल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 13 अक्टूबर, 2015 को क्षेत्र के जितने भी उद्योगपति है, उनके साथ एक वर्कशाप की जाय। जिसमें आॅन लाईन ट्रांजिक्शन की ट्रेनिंग सभी उद्योग पतियों को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि लाल ढांग वाले रूट को भारी वाहनों के आवागमन के लिये वन विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने हेतु एम.डी.सिडकुल को निर्देश दिये। इसके साथ ही लो0 नि0 वि0 के अधिकारियों से भी पत्र व्यवहार करने को कहा। इसके लिए वे स्वयं भी मा0 मुख्यमंत्री जी से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रूट के खुलने से उद्यमियों को डबल टैक्स के बोझ से राहत मिलेगी व और उद्यमी भी इस क्षेत्र में अपना उद्योग विकसित कर सकेंगे। उन्होंने सिडकुल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोटद्वार में बन रहे सामुदायिक भवन को पारदर्शिता पूर्वक जल्दी तैयार करवाया जाय। जिससे इसमें एक लाईब्रेरी व उद्यमियों के लिये भी यदा-कदा ट्रेनिंग व अन्य गतिविधियाॅं सम्मलित की जा सकें तथा इसे साथ लगते हुए क्षेत्र में जो नाला है। उसे भी माह अक्टूबर तक पूर्ण करवा लिया जाय। उन्होंने कोटद्वार के जशोधन पुर में हाई मास्क लाईट लगाने के निर्देश भी सिडकुल के अधिकारियों को दिये। उन्होंने रीजनल मैनेजर सिडकुल को निर्देश दिये कि फैक्ट्रीयों में भर्ती प्रक्रिया में क्षेत्रीय प्रबधन सिडकुल की भी सहभागिता हो व रिक्रूटमैन्ट की मानीटरिंग करते हुए उसकी सूचना से शासन को भी अवगत कराया जाय।