लखनऊ: सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा श्रम विभाग द्वारा लाक डाउन अवधि मे औद्योगिक इकाईयो को आवश्यक सहयोग एवं समर्थन तथा श्रमिको को वेजेज भुगतान सुनिश्चित किये जाने हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग लखनऊ मण्डल, लखनऊ कार्यालय मे स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम का आज सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा विभाग के प्रमुख सचिव डा0 नवनीत सहगल द्वारा निरीक्षण किया गया ।
श्री सिंह द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से औद्योगिक इकाईयों तथा श्रमिको को दिए जा रहे सहयोग तथा अद्यतन प्राप्त शिकायतो/प्रकरणो के निस्तारण के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई । कंट्रोल रूम के माध्यम से अद्यतन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित लगभग 6700 औद्योगिक इकाईयों को क्रियाशील कराये जाने तथा लगभग 39000 इकाईयो द्वारा 450000 से अधिक कार्मिको को रू0 570 करोड़ से अधिक वेजेज भुगतान कराये जाने पर उन्होंने प्रसन्ता प्रकट की साथ ही औद्योगिक इकाईयों / श्रमिको के वेजेज भुगतान आदि प्रकरणों पर संबंधित विभागों/ जनपदीय कार्यालयों से ई-मेल/दूरभाष के माध्यम से शिकायतो के त्वरित निस्तारण की कार्य प्रणाली पर संतोष प्रकट किया गया। साथ ही निर्देश दिए गए कि प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण होने तक सतत अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाय, ताकि प्रकरण से संबंधित व्यक्ति/इकाई को नियमानुसार अपेक्षित सुविधा त्वरित गति से प्राप्त हो सके ।
इसके उपरान्त मंत्री जी द्वारा औद्योगिक इकाईयो तथा निर्यातको के समक्ष आसन्न समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध मे प्रमुख सचिव तथा विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया तथा लाक डाउन अवधि के उपरान्त औद्योगिक इकाईयों को किस प्रकार वित्तीय, विपणन, वित्त पोषण आदि समर्थन की आवश्यकता होगी के संबंध आवश्यक कार्यवाही हेतु आयुक्त एवं निदेशक उद्योग की अध्यक्षा मे रिवाइवल एण्ड फैसिलिटेशन सेल का गठन किये जाने के निर्देश दिए गए ।
इसके अतिरिक्त वैश्विक परिवेश मे प्रदेश को बेस्ट इन्वेस्टमेन्ट डेस्टीनेशन के रूप मे विकसित करते हुए विभिन्न देशों की कम्पनियों को उद्योग स्थापना हेतु आकर्षित किये जाने की कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिए गए ।