बॉलीवुड में ज्यादातर फ़िल्में बड़े-बड़े स्टार के नाम पर बिकती हैं लेकिन अगर फिल्म की कहानी अच्छी हो तो बड़े नाम होने के बावजूद ऐसी फ़िल्में दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. ऐसी ही एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है पीहू. इस फिल्म में वैसे तो कोई बड़ा नाम नहीं हैं लेकिन फिल्म के मेकर्स को इसकी कामयाबी पर पूरा भरोसा है. फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से जब इस बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने कहा कि ‘पीहू’ में किसी बड़े कलाकार के न होने से वह चिंतित नहीं हैं.
मंगलवार को फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी के साथ ‘पीहू’ के प्रचार करने के दौरान सिद्धार्थ ने मीडिया से बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्माता फिल्म में किसी प्रसिद्ध स्टार के न होने को लेकर चिंतित हैं? कपूर ने कहा, “मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि फिल्म में कोई स्टार नहीं है. हमने पहले भी बिना स्टार के कई फिल्में की हैं. जब हम प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करना पसंद करते हैं तो हम बिना स्टार के भी अच्छी कहानी बनाना पसंद करते हैं और इस मामले में दो साल की बच्ची ही स्टार है, क्योंकि फिल्म के पहले दो मिनट में ही आपको उससे प्यार हो जाता है.”
उन्होंने कहा, “एक बार आपको उससे प्यार हो गया, तो आप जानना चाहेंगे कि उसके साथ क्या हुआ और स्टार भी आपके साथ ठीक यही करते हैं. एक अभिनेता आपसे जुड़ता है, आपको उत्साहित करता है और आपको उससे प्यार करने को मजबूर करता है और मुझे लगता है कि ‘पीहू’ वास्तव में फिल्म के पहले दो मिनट में यह कर पाने में सक्षम रही है.”
‘पीहू’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर 80 लाख से ज्यादा व्यिूज मिल चुके हैं. ‘पीहू’ एक नाट्य थ्रिलर है, जिसे विनोद कापड़ी ने लिखा और निर्देशित किया है. रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है.फिल्म 16 नवंबर 2018 को रिलीज होगी. आईएएनएस से इनपुट लेकर