लखनऊ: राज्य महिला आयोग द्वारा आगामी 03 मार्च को पूर्वान्ह 11:00 बजे से 02:00 बजे तक विकास भवन परिसर में तथा जनपद प्रतापगढ़ के जिला मुख्यालय अफीम कोठी सभागार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती अनीता वर्मा सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जागरूकता शिविर में उपस्थित महिलाओं को उनसे संबंधित जनोपयोगी कानूनों एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य उपयोगी अधिनियमों व महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं से जुड़े विषयों पर 20-30 मिनट की एक नुक्कड़ नाटिका एवं आयोग की थीम साॅग की प्रस्तुति भी की जायेगी। शिविर में कानून, शिक्षा, चिकित्सा आदि से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
सिद्धार्थ नगर शिविर में मुख्य अतिथि आयोग की सदस्य सुश्री जुबैदा चैधरी तथा प्रतापगढ़ में सदस्य डा0 रेहाना सिद्दीकी रहेंगी।