देहरादून: डॉ. एम. रविकांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको ने 2018-19 में हडको के उल्लेखनीय कारोबार परिणामों की विशेषताओं को सांझा करते हुए बताया कि कंपनी ने 2017-18 के 1010 करोड़ रुपये की तुलना में 2018-19 में 1180करोड़ रुपये का अब तक का र्स्वाधिक शुद्ध लाभ कमाते हुए इसमें 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। हडको ने अपने शुद्ध कारोबार में 10 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है और यह 2017-18 के 9943 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 10956करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। शुद्ध कुल आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए शुद्ध कुल आय 2017-18 के4171 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 5548 करोड़ रुपये हो गई है।
हडको ने 31009 करोड़ रुपये जारी किए हैं और यह 2017-18 में जारी किए गए 16565 करोड़ रुपये की तुलना में2018-19 में 87 प्रतिशत अधिक है। हडको की बैलेंस शीट में भी 2017-18 के 48915 करोड़ रुपये की तुलना में 2018-19 में 72829 करोड़ रुपये अर्थात् 49 प्रतिशत का सुधार हुआ है। हडको का शुद्ध एनपीए 0.50 प्रतिशत है और यह इस क्षेत्र का सबसे कम प्रतिशत है।
वर्ष 2018-19 के दौरान हडको ने ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी को शामिल करते हुए कुल 20.68 लाख रिहायशी यूनिटें मंजूर की हैं और वर्ष 2017-18 में 8.88 लाख यूनिटें मंजूर की गई थी।