सिख रीति-रिवाज से सोनम कपूर की शादी 8 मई की दोपहर को संपन्न हुई. सोनम की शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. आज ही शाम को मुंबई के लीला होटल में ग्रेंड रिस्पेशन दिया जाएगा. सोनम ने शादी के लिए डिजाइनर अनुराधा वाकिल का खूबसूरत रेड कलर का लहंगा चुना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. जबकि आनंद बेज कलर की शेरवानी में नजर आए. सोनम ने अपनी मेहंदी के दौरान भी डिजाइनर अनुराधा वाकिल का ही खूसबूरत ग्रे-पिंक शरारा पहना था. सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा 32 साल के हैं और दिल्ली के प्रसिद्ध बिजनेसमैंन हैं.शादी के फंक्शन के बाद हर्षवर्धन ने बाहर आकर मीडिया को मिठाई खिलाई. बहन की शादी की खुशी हर्षवर्धन के चेहरे पर साफ दिख रही थी.
रिसेप्शन में तीन हजार मेहमान होंगे शामिल..
खबरों के मुताबिक सोनम की शादी का रिसेप्शन 8 मई को होटल लीला में होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिसेप्शन में करीब 3000 मेहमान शामिल होंगे. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार रिसेप्शन में एक वेज प्लेट की कीमत करीब 3000 रुपए है जबकि नॉन वेज फूड पर करीब 9 से 10 लाख रुपए खर्च होंगे. इसके अलावा इस ग्रैंड रिसेप्शन में वाईन का खर्चा अलग है. बी-टाऊन में अभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनम की शादी का रिसेप्शन बेहद ग्रैंड होने वाला है.
हनीमून पर नहीं जाएंगी
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की माने तो 14 मई को सोनम कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी. कान फिल्म फेस्टिवल 8 मई को शुरू हो रहा है और उसी दिन सोनम की शादी है. सोनम कान फिल्म फेस्टिवल में अकेले ही शामिल होंगी और उनके साथ आनंद नहीं होंगे.अपने बिजी शेडयूल के चलते आनंद और सोनम अक्टूबर या नवंबर में हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. शादी के तुरंत बाद कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के अलावा सोनम अपनी अगली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की शूटिंग शुरू कर देंगी और जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में जुट जाएंगी. इसलिए उन्हें हनीमून पर जाने का वक्त नहीं मिल जाएगा.