नई दिल्ली: सिक्किम के राज्यपाल श्री श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल ने आज पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं
अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सिक्किम से संबंधित विभिन्न मुद्दों और अगले वर्ष प्रधानमंत्री के राज्य के संभावित दौरे पर विचार-विमर्श किया गया।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा यद्यपि सिक्किम आकार में छोटा और वहां आबादी कम है, लेकिन इसके बावजूद राज्य को देश का पहला ‘जैविक’ राज्य घोषित किया जाने वाला है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा तथा साथ ही पूर्वी राज्य होने के नाते अन्य देशों के साथ कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस तरह सिक्किम भारत की ‘ऐक्ट ईस्ट’ नीति का महत्वपूर्ण अंग हो जाएगा।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने राज्यपाल महोदय को बताया कि केन्द्र चाहता है कि गंगटोक का हवाई अड्डा जल्द से जल्द शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस विषय में ‘प्रगति’ बैठक के दौरान सिक्किम के मुख्य सचिव के साथ बातचीत की थी और इस दिशा में होने वाली प्रगति का जायजा लिया था। उन्होंने यह भी कहा कि सिक्किम के मुख्यमंत्री अभी हाल में नई दिल्ली आए थे, तो उन्होंने बताया था कि प्रस्तावित हवाई अड्डे के आसपास रहने वाले परिवारों को वैकल्पिक स्थानों पर ले जाने का काम चल रहा है। इसके बाद हवाई अड्डे के काम में तेज़ी आएगी।
सिक्किम के राज्यपाल श्री श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल ने डॉ. जितेन्द्र सिंह को सिक्किम आने का न्यौता दिया है। मंत्री महोदय ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री होने के नाते यह उनका दायित्व है कि वह पूर्वोत्तर राज्यों का नियमित दौरा करें। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष जनवरी में वह सिक्किम आने की योजना बना रहे हैं।