उज्जैन: उज्जैन में शुरु होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 22 अप्रैल को महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। जिसके लिए यहां साधु-संतो का जमावड़ा होने लगा है। यह महाकुंभ पूरे एक महीने यानि 21 मई तक चलेगा।
सैंकड़ो साधु संत व लोग इस महाकुंभ की श्रद्धा में डुबकी लगाएंगे। लेकिन इस महाकुंभ में कुछ अलग भी होने जा रहा है। जिसमें, 121 फीट लंबी और 4000 किलो वाले वजन की अगरबत्ती भी जलाई गई।
जिसकी खास बात यह है कि ये पूरे 45 दिन तक जलेगी। बता दें कि यह अगरबत्ती आवाहन आखाड़े के संत भोलागिरी के कैंप में रखी गई है। माना जा रहा है कि ये अगरबत्ती दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती है। इस अगरबत्ती को बहुत से जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया गया है। जो कि अपनी खुशबू बिखेर कर वातावरण को शुद्ध करेगी।