दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप मियामी ओपन में हारते-हारते बची। दूसरे राउंड में सिमोना हालेप ने ओशियन डोडीन 3-6 6-3 7-5 से मात दी। हालांकि, पहला सेट हारने के बाद ऐसा लग रहा था कि सिमोना उलटफेर की शिकार होंगी। लेकिन किसी तरह उन्होंने जबरदस्त कमबैक करते हुए ओशियन डोडीन को लगातार दो सेटों में मात दी।
इस मैच के बाद सिमोना हालेप अपने गेम से थोड़ी निराश दिखीं। उन्होंने अपने बयान में कहा, “शायद पिछले साल मैं तीसरा सेट नहीं जीत पायीं थीं। लेकिन अब मैं खुश हूं। मैंने इस कड़े मुकाबले में विरोधी खिलाड़ी को मात दी। अब मजबूत फील कर रहीं हूं। हालांकि, आज मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया। इसलिए बुरा महसूस कर रहीं हूं। लेकिन, कुल मिलाकर अच्छा दिन रहा।
दूसरी ओर, पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर भी आसान जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंच गई है। कर्बर ने स्वीडन की जोहन्ना लार्सोन को 6-2, 6-2 से हराया। इसके अलावा मां बनने के बाद पहली बार टेनिस कोर्ट में उतरी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका भी तीसरे राउंड में पहुंच चुकी हैं।
यूएस ओपन चैंपियन मेडीसन कीज के साथ हुए मुकाबले में अजारेंका को वाकओवर मिला। दरअसल, मेडीसन कीज दूसरे सेट में चोटिल हो गई। आपको बता दें, दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। साथ ही वह तीन बार मियामी ओपन भी जीत चुकी हैं। इसलिए, अजारेंका को इस टूर्नामेंट से काफी उम्मीदें हैं।