लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समाजवादी पेंशन से अब तक कुल 47,98,236 लाभार्थी परिवार लाभान्वित हो चुके है। इसके लिए पेंशन की प्रथम किश्त के रूप में 1500 रु0 प्रति लाभार्थी की दर से इनके खाते में 719.73 करोड़ रूपये की धनराशि भेजी जा चुकी है।
यह जानकारी प्रदेश के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/जनजाति व सैनिक कल्याण मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में 55 लाख गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जाना है। इसके लिए 3327 करोड़ रुपये का बजट प्राविधान किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष सात लाख लाभार्थी परिवारों को शीघ्र ही चयनित कर लिये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में 45 लाख के सापेक्ष कुल 42,43,186 लाभार्थी परिवारों के खाते में 2727 करोड़ रुपये के बजट प्राविधान में से 2526.25 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी गयी। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2014-15 में योजनान्तर्गत 40 लाख पेंशनरों के सापेक्ष कुल 33,35,268 लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन दी गयी।