देहरादून: रविवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वरिष्ठ सर्वोदयी सेवक मानसिंह रावत को सम्मानित किया। श्री मानसिंह रावत को हाल ही में प्रतिष्ठित जमनालाल बजाज पुरस्कार-2015 के लिए चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सर्वोदयी विचारों को बदलते दौर में अधिक प्रासंगित बताते हुए घोषणा की कि कोटद्वार में नजीबाबाद चैक का नाम सर्वोदय चैक रखा जाएगा।
देहरादून के खाराखेत में नमक सत्याग्रह स्मृति वन विकसित किया जाएगा जबकि नंदा की चैकी-खाराखेत मार्ग का नाम नमक सत्याग्रह मार्ग रखा जाएगा। गौरतलब है कि गांधीजी के नमक सत्याग्रह के आह्वान पर देहरादून में पहाड़ की तलहटी में बने खाराखेत गांव में नमक बनाया गया था। मुख्यमंत्री ने गांधी साहित्य के वितरण के लिए देहरादून में स्थान उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही।
जिला सर्वोदय मण्डल देहरादून द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सर्वोदय का दृष्टिकोण हमारे समाज में एक धारा के रूप में आज भी प्रवाहित है। गांधीजी के बाद संत विनोबा भावे का स्मरण उनके सर्वोदयी विचारों व व्यवहार के कारण एक महात्मा के तौर पर किया जाता है। सर्वोदय हमें दुर्भावना से ऊपर उठकर एक ऐसे समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है जिसमें सभी के लिए समान अवसर हों। आतंकवाद व संकीर्णता के युग में अहिंसा का सिद्धांत और भी प्रासंगिक हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वरिष्ठ सर्वोदयी मानसिंह रावत जी का प्रतिष्ठित जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित के लिए चयनित होना हम सभी उत्तराखण्डवासियों के लिए गौरव की बात है। आशा है कि हमारी युवा पीढी सर्वोदय की इस रचनात्मक अभियान की मशाल को थामने के लिए आगे आएगी। मुख्यमंत्री ने बीज बचाओ अभियान के विजय जड़धारी व अन्य वरिष्ठ सर्वोदयी सेवकों को भी सम्मानित किया।