लखनऊ: लखनऊ में हसनगंज क्षेत्र निवासी व्यापारी अनूप कुमार को जालसाज दिव्यांशु ने चाय में नशीली दवा मिलाकर पिलाई। इलाज का
झांसा देकर अपने साथ ले गया और अपनी बहन से शादी करा दी। फोटोग्राफ दिखाकर ब्लैकमेल किया और रुपये झटकें। व्यापारी की दो बार शादी भी तुड़वा दी। व्यापारी ने दिव्यांशु व उसकी बहन समेत चार लोगों पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
व्यापारी अनूप कुमार का आरोप है कि पड़ोस में कॉस्मेटिक की शॉप चलाने वाली युवती के भाई दिव्यांशु ने दो साल पहले सात मार्च को घर पर बुलाया था, जहां चाय में नशीली दवा मिलाकर उसे पिला दिया और बाद में इलाज का झांसा देकर उसे आर्य समाज मंदिर ले गया और अपनी बहन से शादी करा दी। बीते वर्ष अनूप की शादी उन्नाव में तय हुई। इसकी भनक लगने पर दिव्यांशु की बहन ने उसे घर बुलाकर शादी की फोटोग्राफ दिखाई और रिश्ता न तोड़ने के एवज में दो लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा की डालीगंज शाखा में जमा कराए।
लेकिन जालसाजों ने रिश्ता तुड़वा दिया। इससे सहमे व्यापारी ने डेढ़ लाख रुपये कैश दिए। व्यापारी का आरोप है कि दस लाख रुपये की मांग को लेकर जालसाज उसे फिर से ब्लैकमेल करने लगे। इस बीच व्यापारी की लखनऊ में शादी तय हुई।
इसकी भी जानकारी जालसाजों को हो गई और बीते छह मार्च को रिश्ता तुड़वा दिया। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है।