नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सिस्टर निर्मला के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मिशनरीज ऑफ चैरिटीज की सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेमा को भेजे अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि सिस्टर निर्मला के निधन से मुझे गहरा दु:ख पहुंचा है।
सिस्टर निर्मला ने महान करुणा और उत्साह के साथ निःसहाय और पीड़ित लोगों की सेवा की। उनका जीवन प्रेरणादायी और गरीबों तथा वंचिंतों के प्रति समर्पित रहा। वह सफलतापूर्वक मदर टेरेसा की उत्तराधिकारी के रूप में मिशनरीज ऑफ चैरिटीज की सुपीरियर जनरल बनीं। उन्होंने वर्षों पहले जारी परियोजनाओं को अपने समय में जारी रखा। जरूरतमंदों के लिए निःस्वार्थ और समर्पित सेवा के लिए उन्हें 2009 में पद्म भूषण सम्मान दिया गया।
कृपया , मेरी भावपूर्ण संवेदना स्वीकार कर मिशनरीज ऑफ चैरिटीज को दें। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।