देहरादून: 1 अक्टूबर 2016 से 31 अक्टूबर 2016 तक चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन द्वारा डिफेन्स कालोनी, अजबपुर, कारगी चैक, कौलागढ आदि क्षेत्रों में मतदेय स्थलों पर स्थलीय निरीक्षण कर मतदैय स्थल पर तैनात बी.एल.ओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा आज डिफेन्स कालोनी डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के बूथ न0 116,117,118 तथा राजकीय बालिका इन्टर कालेज अजबपुर के बूथ संख्या 85,86,87 तथा पब्लिक स्कूल कारगी चैक के बूथ संख्या 109,110,111 तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौलागढ के बूथ संख्या 77,78 पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के मतदेय स्थल के बूथ संख्या 79,82 तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 81,82 का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मतदेय स्थल पर तैनात बी.एल.ओ को निर्देश दिये हैं कि वे इस कार्य को गम्भीरता से लें तथा लोगों की जानकारी के लिए मतदेय स्थल के बाहर आम जनता के लिए सूचना चस्पा करें, जिससे आम जनमानस को जानकारी प्राप्त हो सके की मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है ताकि 18 वर्ष के आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता अपने फोटो पहचान पत्र बना सकें तथा जिन मतदाता के नाम मतदाता सूची में नही है तथा जिन्होने नाम संशोधन कराना वै परिवर्तन कर सके।
उन्होने तहसीलदार सदर मुकेश चन्द्र रमोला को निर्देश दिये हैं कि वे इस कार्य को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें तथा उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि यदि इस कार्य में लगाये गये बी.एल.ओ कार्य सही ढंग से नही कर रहें है तो ऐसे बी.एल.ओ के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकता दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि जो आवेदन पत्र सम्बन्धित मतदाता स्थलों पर बी.एल.ओ द्वारा भरे जा रहे है वे सम्बन्धित क्षेत्र के सुपरवाईजर के माध्यम से दो-तीन दिन में अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें तथा आवेदनों का ठीक प्रकार से सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल तथा पटवारी से परीक्षण/जांच कराकर तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित बी.एल.ओ को यह भी निर्देश दिये कि एक साथ प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी दशा में स्वीकार न किया जाए, यदि कोई बी.एल.ओ एक साथ आवेदन पत्र प्राप्त करते हैं तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी , जिसके लिए वे स्वंय जिम्मेदार होंगे।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर मुकेश चन्द्र रमोला, लेखपाल अरूण कुमार मौजूद थे।