देहरादून: श्री नन्द लाल शर्मा , अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन को भारतीय कंक्रीट संस्थान, शिमला द्वारा वर्ष 2020 के लिए ‘ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-ट्रॉफी ’ से सम्मानित किया गया
आज यह ट्रॉफी एसजेवीएन के कारपोरेट मुख्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान की गई । इंजीनियर वैभव गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा वास्तुकार वी.पी.एस.जसवाल अध्यक्ष, भारतीय कंक्रीट संस्थान शिमला ने ट्रॉफी प्रदान की । इस अवसर पर इंजीनियर सुलभ सोबती, प्रभारी अल्ट्राटेक सीमेंट, शिमला भी उपस्थित थे ।
पूर्व में 20 फरवरी,2020 को कंक्रीट डे एंड कंस्ट्रक्शन एक्सीलेंस अवार्डस 2020 के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन को वर्ष 2020 के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
श्री नन्द लाल शर्मा , एसजेवीएन के अध्यक्ष के रूप में कंपनी की ग्यारह परियोजनाओं के निर्माण का नेतृत्व कर रहे हैं । वर्तमान में एसजेवीएन के पास 10,000 मेगावाट के विद्युत उत्पादन की क्षमता वाली चल रही 20 से अधिक परियोजनाएं पाईप लाईन में है ।