नई दिल्ली: राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी और ब्रिटिश काउंसिल ने आज कौशल विकास के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान की परियोजनाओं को शुरू करने और सहयोग करने के लिए एनएसडीए के कार्यालय में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ब्रिटिश काउंसिल के डायरेक्टर-इंडिया एलन गेम्मेल और एनएसडीए की डीजी डॉ सुनीता छिब्बा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह सहयोग कौशल विकास के क्षेत्र में समग्र अनुसंधान तंत्र को मजबूत बनाने तथा विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है। इस साझेदारी के तहत, ब्रिटिश काउंसिल और राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) के तहत एक अनुसंधान प्रभाग- राष्ट्रीय कौशल अनुसंधान प्रभाग (एनएसआरडी) एक दूसरे के साथ मिलकर घनिष्ठता पूर्वक कार्य करेंगे, जिससे कि कौशल निर्माण के क्षेत्र में तीन वर्षों की अवधि के लिए भारत और ब्रिटेन के बीच अनुसंधान गठबंधनों का निर्माण किया जा सके।
साझेदारी का उद्देश्य कौशल के क्षेत्र में ब्रिटेन और भारत के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना तथा अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना और दोनों देशों के बीच अनुसंधान की क्षमता को विकसित करना है।
7 comments