14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

शक्तिफार्म में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड

शक्तिफार्म: मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज शक्तिफार्म में 576.35 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व 665.90 लाख की विभिन्न योजनाओ का लोकार्पण किया गया। श्री रावत द्वारा शक्तिफार्म में सूखी नदी पर 120 मीटर स्पान आर0सी0सी0 पुल व शक्तिफार्म मंे तीनपानी से सिडकुल तक मार्ग का शिलान्यास व सितारगंज क्षेत्र में कुल 12 किमी0 की सडको जिनमे बरा से अजीतपुर मार्ग,अजीतपुर से मजरा अजीतपुर मार्ग,बसगर से तिलियापुर तक मार्ग व अन्य सम्पर्क मार्ग सहित 06 मीटर स्पान पुलिया शामिल है का लोकार्पण किया। शक्तिफार्म में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये श्री रावत ने कहा कि हम तरक्की के सपनो को आगे बढाना चाहते है। उन्होने कहा कि गरीब सभी धर्मो व हर वर्ग में है। हम किसी वर्ग विशेष तक न पहुचकर हर वर्ग के गरीब तबके तक पहुंचकर उनका विकास करना चाहते है। श्री रावत ने कहा कि शीघ्र ही सितारगंज क्षेत्र के किसानो का 80 प्रतिशत गन्ना भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा। उन्होने कहा चीनी मिलो के आधुनिकीकरण के लिये प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि जब मै प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बैठा उस समय केदारनाथ की आपदा से उत्तराखण्ड का बडा हिस्सा तहस-नहस हो गया था लेकिन आज उत्तराखण्ड का स्वरूप बदला हुआ है। इस वर्ष 15 लाख से अधिक यात्रियो ने प्रदेश के चार धामो की यात्राऐ की है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में इतना विकास हुआ है कि देश में सबसे अधिक तरक्की करने वाले 06 राज्यो में उत्तराखण्ड का नाम भी शामिल है। उन्होने क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त करते हुये कहा कि वर्ग-5,8 व 8ख आदि सभी प्रकार की जमीनो का हल निकालने के लिये प्रक्रिया जारी है। वर्ग-20 की जमीन के मामलो का हल निकालने के लिये कानूनो में बदलाव किया जायेगा। उन्होने कहा कि पहले प्रदेश में 01 लाख 74 हजार लोगों को पेंशन मिलती थी किन्तु वर्तमान में 07 लाख 25 हजार लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। उन्होने कहा कि पेंशन राशि को चार सौ रूपये से बढाकर एक हजार कर दिया गया है। उन्होने कहा कि महिला वर्ग के उत्थान के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिनमें किलकारी,अन्न प्राशन,गौरा देवी,नन्दा देवी,खिलती कलियां,हमारी कन्या हमारा अभिमान आदि योजनाये शामिल है। उन्होने कहा मत्स्य पालन को बढावा देने के लिये तालाबो का विस्तारीकरण व जीर्णोधार कराये जाने के साथ ही मत्स्य पालन को उद्योग का दर्जा दिया गया है।
इस अवसर पर श्री रावत ने शक्तिफार्म को उप तहसील बनाने,सितारगंज बसअड्डे का शिलान्यास शीघ्र करने,शक्तिगढ में बंग भवन के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत करने,खमिया नम्बर चार से गांधी मार्ग तक 2.5 किमी0सडक का पुननिर्माण करने,गोठा गांव के लोगो को शीघ्र जमीन का मालिकाना हक देने,निर्मलनगर की सडको का डामरीकरण करने,फिरोजपुर में 30 विद्युत पोल स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्मंत्री ने कहा रायसिखो को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने के लिये केन्द्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर पे्रशित किया गया है। उन्होने कहा बैगुल नदी से भूमि कटाव को रोकने के लिये केन्द्र सरकार से धनराशि की मांग की गयी है।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,नारायण सिंह बिष्ट,नारायणपाल,कुवर शिववर्धन,किरन मण्डल,श्याम प्रसाद विश्वास,मालती विश्वास,भवतोष आचार्य,कान्ता प्रसाद,वहिदउल्ला,लक्खा सिंह,कुन्दन लाल,शुकांत बह्म जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई आदि उपस्थि थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More