देहरादून: जनपद के सुभाष रोड स्थित पैसीपिक होटल में अपर मुख्य सचिव डा रणवीर सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उत्तराखण्ड की 57 वी बैठक सम्पन्न हुई।
अपर मुख्य सचिव ने सभी बैंको को वित्तीय समावेशन हेतु आधार सिडिंगं, मोबाईल सिडिंग, तथा रूपे डेबिट कार्ड खातों की संख्या तथा खाताधारकों को उपलब्ध कराये गये पिन संख्या के साथ ही सीडी रेशियो (ऋृण जमा अनुपात) बढाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन जनपदों में सी.डी रेशियो की दर कम है उसकी बढोत्री हेतु उनके कारण जानकर तथा व्यवहारिक समाधान खोजकर उन्हे लागू करने के निर्देश सभी बैंको को दिये। उन्होने ब्राडबैंड कनैक्टिविटी रहित एस.एस.ए को चिन्हित कर वहां आनलाईन बैंकिग सेवाएं प्रदान करने हेतु ‘‘सोलर वी. सैट’’ स्थापित करने के लिए नाबार्ड को एक माह के अन्दर प्रस्ताव प्रेषित करने तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन मे ंनिरस्त किये गये आवेदनों को कारण सहित वापस करने के निर्देश दिये। उन्होने एन.पी.ए वसूली हेतु प्लान बनाकर वसूली करने, एस.एच.जी.लोन में वाईबिलिटी देखकर लोन जारी करने तथा अटल पेंशन योजना में मनरेगा तथा आंगनवाड़ी कर्मियों को अधिक से अधिक जौड़ने के बैंको को निर्देश दिये। उन्होने सभी प्रकार की योजनाओं एवं सेवाओं में आधार कार्ड को आई.डी कार्ड के प्रथम विकल्प के रूप में रखने के सभी बैंको को निर्देश दिये।
बैठक में वित्त सचिव अमित नेगी, महाप्रबन्धक/संयोजक वी.के दास, सी.जी.एम नाबार्ड श्री मगर, जी.एम.आर.बी.आई श्रीमती ज्योत्सना, एस.बी.आई उप महाप्रबन्धक एम.बी दिवाकर, आर.बी.आई कानपुर निदेशक श्री विवेक आदि उपस्थित थे।