नई दिल्ली: नीति आयोग, नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 2 सितम्बर, 2015 को ट्रांसफोर्मिंग अर्बन इंडिया : स्मार्ट और सस्टेनेबल सिटिज कार्यशाला का आयोजन करेगा। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलने वाली इस कार्यशाला में स्मार्ट और चिरस्थाई शहर विकसित करने से संबंधित मुद्दों पर, इस कार्य में मुख्य भूमिका निभाने वाले हिस्सेदार आपस में जानकारी और विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
बंगलूरू का विज्ञान तकनीक और नीति अध्यन केन्द्र (सीएसटीईपी) इस आयोजन में नॉलेज पार्टनर है। स्मार्ट सिटी मिशन हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकारों को देश में 100 शहरों का चयन करके उन्हें स्मार्ट सिटी बनाने की जिम्मेदारी निभानी होगी। स्मार्ट सिटी की अवधारणा पूर्णतया नई है जिसे लेकर विभिन्न हिस्सेदारों के पास कई प्रकार के विचार, परिभाषाएं और प्रस्ताव हैं इसलिए इस अवधारणा की साझी समझ विकसित करने की जरुरत है। इस कार्यशाला का उद्देश्य राज्य सरकारों, शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी), केंद्र सरकार के मंत्रालय, विशेषज्ञ और हिस्सेदारों को एक मंच पर लाना है। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से शहरी जीवन स्तर में गुणवत्ता बढ़ाने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर कार्यशाला में भाग लेने वालों को विचार रखने के लिए प्रोत्साहित करने और शहरों को स्मार्ट और चिरस्थाई बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि इस कार्यशाला में होने वाला विचार-विमर्श इस परियोजना को पूरा करने और प्रक्रिया के फ्रेमवर्क को लागू करने में सहायक होगा।