देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास एवं पशुपालन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित सभाकक्ष में देहरादून स्मार्ट सिटी योजना के संशोधित प्रस्ताव के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहरी विकास मंत्री ने कहा कि पूर्व में स्मार्ट सिटी के सम्बन्ध में भेजे गये स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव में भारत सरकार द्वारा कुछ आपत्तियां लगाई गयी थी, जिसके मध्य नजर नया ड्राफ्ट तैयार किया जाना है, जिसके प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी एरिया के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र राजपुर, धर्मपुर, मसूरी के विधायक तथा टिहरी लोकसभा क्षेत्र सांसद के साथ विचार विमर्श को लेकर बैठक आयोजित की गई है।
उन्होंने नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी/उपाध्यक्ष एमडीडीए, मीनाक्षी सुन्दरम को बैठक पुनः बुलाने के निर्देश दिये तथा स्मार्ट सिटी कन्सलटैन्ट को पूरी तैयारी के साथ बैठक में बुलवाने के निर्देश दिये।
बैठक में वन मंत्री/विधायक, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र दिनेश अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के संशोधित ड्राफ्ट प्लान में कमी नही रहनी चाहिए। उन्होंने योजना के लिए नामित कन्सलटैन्ट को अगली बैठक में पूरी जानकारी एवं तैयारी के साथ प्रतिभाग कराने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिये।