नई दिल्ली: सरकार भले ही कचरे की समस्या का कोई समाधान न निकाल पा रही हों, लेकिन चौथे स्मार्ट सिटी एक्सपो में आपको इस समस्या का समाधान मिल जाएगा इसके लिए आपको आना होगा प्रगति मैदान के हॉल नंबर 12 के स्टाल नंबर डी 34 में। जहाँ जानीमानी कंपनी अजीवी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस के साथ शहर को स्मार्ट बनाने के लिए एक अनूठी पहल ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए की है। एक्सपो में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए ऑनलाइन ट्रेकिंग सिस्टम प्रदर्शित किया गया है। यह ऑनलाइन ट्रेकिंग सिस्टम मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है और वेबसाइट पर भी। इसकी खासियत यह है कि जैसे ही कूड़ादान, डंपिंग यार्ड और लैंडफिल में क्षमता से अधिक कचरा हो जाएगा, मोबाइल एवं वेबसाइट पर स्वत: संदेश आएगा, ‘मुझे खाली करो।’
फिलहाल यह सिस्टम जबलपुर में 2.26 लाख घरों में उपयोग किया जा रहा है और जल्द ही राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसी तरह एक्सपो में घर और दफ्तर में लगने वाले पानी के मीटर के लिए भी ऐसी चिप तैयार की गई है, जो उपभोक्ता के मोबाइल और जल बोर्ड के नियंत्रण कक्ष से जुड़ी होगी। साथ ही सार्वजनिक बसों के लिए भी एक्सपो में ऐसा ही ऑनलाइन ट्रेकिंग सिस्टम अजीवी टेक्नोलॉजीज ने पेश किया है।
अजीवी टेक्नोलॉजीज के सीईओ विशाल गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट मैकेनिज्म का चयन करना बहुत जरूरी हो गया है। इनकी मदद से ही हम अपने शहर को बेहतर और सुविधाजनक बना सकते हैं। मेक इन इंडिया मेड फॉर इंडिया को बढ़ावा देने के लिए एक कारगर कदम साबित हो सकता है। साथ ही स्मार्ट सिटीज के सपने को साकार करने के लिए स्मार्ट सौर उर्जा, स्मार्ट स्वास्थ्य सेवाएं, स्मार्ट शिक्षा, स्मार्ट पार्किग, स्मार्ट कृषि इत्यादि क्षेत्रों के अनुरूप बेहतर तकनीकी विकल्प प्रदर्शित किए गए हैं।